मराठीसाठी वेळ काढा

मराठीसाठी वेळ काढा

मराठीत टंकनासाठी इन्स्क्रिप्ट की-बोर्ड शिका -- तो शाळेतल्या पहिलीच्या पहिल्या धड्याइतकाच (म्हणजे अआइई, कखगघचछजझ....या पद्धतीचा ) सोपा आहे. मग तुमच्या घरी कामाला येणारे, शाळेत आठवीच्या पुढे न जाउ शकलेले सर्व, इंग्लिशशिवायच तुमच्याकडून पाच मिनिटांत संगणक-टंकन शिकतील. त्यांचे आशिर्वाद मिळवा.

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

ऊर्जा-बचत अभियान पीसीआरए -देवपुत्र

पीसीआरए  -देवपुत्र
ऊर्जा-बचत अभियान
एक झलक




गुरुवार, 21 सितंबर 2017

पण्डित सातवळेकर जी की 150वीं जयंती

वेदमूर्ति पण्डित श्रीपाद दामोदर सातवलेकर की 150वीं जयंती। दि २०-०९-२०१७

एक भूले बिसरे महापुरुष...
--------------------------------
मुंबई के सुप्रसिद्ध जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स मे चित्रकारीका शिक्षण पुर्ण करके प्रतिष्ठित मेयो पदक का मानकरी होनेवाला यह भारत का उत्कृष्ट कलाकार आगे चलकर एक गुरु बनेगा ये तो एक खास नियति थी. भारद्वाज मुनी ने लिखि हुइवैमानिकशास्त्र के सहारे राईट बंधुओसे भी पहले 1895 मे दुनिया का प्रथम विमान निर्माण करनेवाले शिवकर बापुजी तलपदे उस वक्त श्रीपादजी के कुछ विषय मे गुरु हुवा करते थे.

वेदविद्या का अनुशीलन करने के पक्षपाती लोगों में पण्डितजी का नाम ही पर्याप्त परिचय है। वैदिक साहित्य और संस्कृत को जनसामान्य की पहुंच में लाने का ऐसा महनीय कार्य उन्होंने किया था जैसा करने की इच्छा कभी दयानन्द स्वामी ने की थी। स्वामी दयानन्द ने हिन्दी को वेदभाष्य की भाषा बनाकर वेदविस्मृत लोगों में वेदों के प्रति एक गम्भीर आकर्षण पैदा कर दिया था परन्तु दो ही वेदों का भाष्य वे कर सके। इस कार्य को उन्हीं की सी तितीक्षा वाले उनके पट्ट शिष्य श्रीपाद सातवलेकर ने आगे बढ़ाया और चारों वेदों का 'सुबोध हिन्दी भाष्यतैयार कर हिन्दू समाज में इसे सुगम्य बना दिया। आर्यसमाज की आधारभूत सत्यार्थप्रकाशऋग्वेदादिभाष्यभूमिका जैसी पुस्तकों का मराठी में भाष्य करने वाले पण्डित सातवलेकर तब भी धारा में बंधे नहीं रहेस्वामी दयानन्द की सी परिशोधन की दृष्टि लेकर उनके सिद्धांतों में भी परिशोधन से पीछे नहीं हटे और अकेले ही "स्वाध्याय मण्डलकी स्थापना करके वेदभाष्य के पुरुषार्थ में लग गए।

लोकमान्य तिलक जैसे मनीषी के प्रभाव से कांग्रेस से जुड़े और स्वदेशी पर व्याख्यान दे देकर स्वाधीनता के यज्ञ में जुट गए।"वैदिक धर्मऔर "पुरुषार्थजैसी पत्रिकाओं का प्रकाशन करते रहे। हैदराबाद प्रवास के दौरान राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत उनकी ज्ञानोपासना वहाँ के निज़ाम को अच्छी नहीं लगीऔर उन्हें हैदराबाद छोड़कर महाराष्ट्र के औंध में आना पड़ा। राष्ट्रशत्रुओं के विनाशकारी वैदिक मंत्रों का संग्रह "वैदिक राष्ट्रगीतके नाम से मराठी और हिंदी में छपवाकर विदेशी शासन की जड़ों पर प्रहार कर दिया और इसकी सभी प्रतियाँ जब्त कर नष्ट कर डालने के आदेश जारी हो गए। वेदों के आधार पर लिखित उनका लेख 'तेजस्विताभी राजद्रोहात्मक समझा गयाजिसके कारण उन्हें तीन वर्ष की जेल काटनी पड़ी।

संस्कृत सीखने की एक पूरी पद्धति ही 'सातवलेकर पद्धति'कही जाती हैक्योंकि सातवलेकर ही थे "संस्कृत स्वयं शिक्षक"के कर्णधार जिससे घर बैठे संस्कृत सीखने का कॉन्सेप्ट सामने आया। "संस्कृत स्वयं शिक्षकयह पुस्तक ही संस्कृत शिक्षण की संस्था हैजिसकी उपादेयता आने वाले कई दशकों तक कम नहीं होने वाली। पण्डित जी एक कुशल चित्रकार और मूर्तिकार भी थे। पर अत्यंत गरीबी में भी हज़ार रुपए पारितोषिक निश्चित करने वाले राय बहादुर का चित्र इसलिए नहीं बनाया क्योंकि अंग्रेज शासन के गुलाम की पाप की कमाई का एक अंश भी उन्हें मंजूर नहीं था।

1936 में पंडितजी सतारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और औंध रियासत के संघचालक बने। 16 वर्ष तक उन्होंने संघ का कार्य किया। गाँधीजी की हत्या के बाद महाराष्ट्रीयन ब्राह्मणों की घर सम्पत्तियां गोडसे की जाति देखकर 'अहिंसा के पुजारीके भक्तों ने जला डालीं। सातवलेकर जी का संस्थान भी जलाकर नष्ट कर दिया गया। वे किसी तरह जान बचाकर सूरत के पारडी आए और यहाँ "स्वाध्याय मण्डलका कार्य पुनः आरम्भ किया।

जिस साल 1968 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया उसी साल यह वेदविद्या का उज्ज्वल नक्षत्र101 वर्ष की दीर्घायु के साथ अस्त हो गया। 101 वर्ष की अवनितल वैदिक साहित्य साधना में उन्होंने वेद पर सुबोध हिंदी भाष्य तो किया ही साथ ही शुद्ध मूल वेद सहिंताओं का भी सम्पादन कियामहाभारत जैसे विशाल ग्रन्थ का भाष्य कियागीता पर उनकी पुरुषार्थबोधिनी टीका आज भी गीताभाष्यों की अग्रिम पंक्ति में सुशोभित है। इसके साथ साथ उन्होंने 400 से भी अधिक ग्रन्थों की रचना की जो स्वाध्याय मण्डल पारडीराजहंस व चौखम्भा जैसे प्रकाशनों से छपते हैं।

सातवलेकर जी गुरुकुल कांगड़ी में अध्यापक  रूप में भी रहे। वेदों के पृथ्वी सूक्त की राष्ट्रपरक व्याख्या करने पर अंग्रेजों ने उन्हें जेल भेज दिया था। आप स्वामी श्रद्धानन्द के निकट सहयोगियों में से थे। सातवलेकर जी के वेद रूपी चिंतन में कुछ बातें स्वामी दयानन्द की मान्यताओं से भिन्न थी। परन्तु इस पर भी आर्यसमाज के विद्वानों से आपके सम्बन्ध अत्यंत मधुर थे।  आपका अभिनन्दन ग्रन्थ स्वर्गीय क्षितिज वेदालंकार जी ने सम्पादित किया था। 

 ऐसे मनीषी की आज 150वीं जयंती हैउन्हें भुला देना आज वैदिक संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए जीवन खपाने वाले महापुरुषों की पूरी पंक्ति के प्रति अक्षम्य अपराध माना जाएगा। उन्होंने अपने जीवन सनातन धर्म और राष्ट्र को समर्पित किए हैंतब आज वेद से कुछ सीखने समझने की हम लोग सोच पाते हैंऐसे महापुरुष को कोटि कोटि नमन है….

उनके कुछ ग्रन्थ हैं :-

चारों वेदों का सुबोध भाष्य
वेद की सभी सहिंताओं का शुद्ध सम्पादन
वैदिक व्याख्यानमाला
गो-ज्ञान कोश (वेदों में गाय एवं बैल के अवध्य होने के प्रमाण,तत्सम्बन्धी मन्त्रों का सही सान्दर्भिक अर्थ एवं गाय सम्बन्धी मन्त्रों का विवेचन सहित संकलन)
वैदिक यज्ञ संस्था
वेद-परिचय
महाभारत (सटीक) - 18 भागों में 
श्रीमद्भगवद्गीता पुरुषार्थबोधिनी हिन्दी टीका
महाभारत की समालोचना (महाभारत के कतिपय विषयों का स्पष्टीकरण एवं विवेचन)
संस्कृत पाठमाला
संस्कृत स्वयंशिक्षक (दो भागों में)

गुरुवार, 1 जून 2017

Letters about MY BalSahitya

dnyaneshwar kedar dmkedar@gmail.com

6/12/10
मुझे
Ma'am, Now I 've all of your articles viz. चला बनवा आपल्या माहितीचा ढग,
Kashi hoti phad paddhat (on your blog) for children's LM and Keertika-1, Me prayog shikle (Complete)
for parenting's LM named "Sanvaad"
Thank you so much for your genuine assistance. I will duly inform you about the publication...
Good day

Regards, 
kedar Dnyaneshwar
dmkedar@ gmail.com
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
From: Deokisan Sarda <deokisan@gmail.com>
Date: 2011/1/31
Subject: एक कात्रण
To: leenameh@yahoo.com


प्रिय लीनाताई,
सप्रेम नमस्कार.
परवा दूर चित्रवाणीवर व आज अनेक वृत्तपत्रातून आपला गौप्यस्फोट पाहिला व वाचला.
दैनिक गावकरी च्या आजच्या अंकातील एक  कात्रण आपल्या माहितीसाठी सोबत पाठवत आहे.
आपला,
देवकिसन 
(Khare Doshi Ahet Tari Kon)
-------------------------------------------------------------------------------------------